प्रॉपर्टी डीलर से 1.36 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

काशीपुर। एक प्रॉपर्टी डीलर ने आढ़ती, उसके बेटे व बेटी के खिलाफ जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपये की रकम हड़पने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
मोहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी जाहिद हुसैन पुत्र साबिर हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह खेतीबाड़ी के साथ जमीन खरीद फरोख्त का काम भी करता है। उसने रामनगर रोड स्थित राम श्याम कॉलोनी हाल देवस्थली निवासी आढ़ती रघुनाथ अरोरा पुत्र बहादुर चन्द्र से एक फरवरी 2021 को ग्राम बांसखेड़ा कला स्थित जमीन बेचने का सौदा 1.36 करोड़ में किया था। इस दौरान उसने पांच लाख रुपये बयाने के रूप में दिए थे। उसके बाद उसने रघुनाथ अरोरा के कहने पर वाराणसी के चित्तूरपुर मेहमूर गंज दीपनगर कॉलोनी निवासी उनकी बेटी मनी अरोरा पत्नी केतन अरोरा के खाते में कुल 60 लाख रुपये जमा करा दिया। बाकी रकम रघुनाथ अरोरा व उनके पुत्र विराट अरोरा को नगद दी। आरोप है कि उसके 1.36 करोड़ रुपये की रकम देने के बाद भी रघुनाथ अरोरा ने बैनामा नहीं कराया। जब उसने जमीन की खतौनी निकलवाई तो पता चला कि जमीन मनी अरोरा पत्नी केतन अरोरा के नाम पर दर्ज है। जबकि रघुनाथ अरोरा ने खुद को भूमि का मालिक बताया था। जब भी उसने रघुनाथ अरोरा व उसके पुत्र-पुत्री की पुलिस में शिकायत करने की बात की तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। बताया कि रघुनाथ अरोरा पर कानुपर व देहरादून में धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। रघुनाथ अरोरा, मनी अरोरा व विराट अरोरा कूट रचित दस्तावेज, गैंग बनाकर लोगों की रकम हड़पते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।