18/08/2022
रुद्रपुर में मिला किच्छा के युवक का शव
रुद्रपुर। दो दिन पूर्व किच्छा से लापता हुए युवक का शव रुद्रपुर के बिगवाड़ा क्षेत्र से बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात बिगवाड़ा क्षेत्र में कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब में पहचान पत्र मिला। मृतक की शिनाख्त हिमालय स्कूल के पास, चीनी मिल के पीछे रहने वाले किच्छा निवासी 40 वर्षीय राजाराम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि राजाराम बुधवार शाम से लापता था।