प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

रुडकी। परिवार के साथ शादी समारोह में शिरकत करने गया प्रॉपर्टी डीलर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी के अलावा डीलर के फोन रिकॉर्ड को पुलिस खंगालने में जुट गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के अंबर कॉलोनी निवासी नौशाद अहमद उर्फ बब्बल (45) प्रॉपर्टी डीलर हैं। 17 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ कार से आदर्श नगर में एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। परिजनों के मुताबिक देररात बब्बल ने कार की चाबी और फोन परिजनों को दिया। कहा कि वह कुछ देर बाद पर किसी अन्य परिचित के साथ घर लौट आएंगे लेकिन देररात तक घर नहीं लौटे। इसके बाद परिजनों को चिंता हो गई। उन्होंने शादी समारोह में जाकर भी जानकारी जुटाई लेकिन वहां से कुछ पता नहीं चल पाया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर के संपर्क में जो लोग हैं, उनसे भी पूछताछ चल रही है। फोन रिकॉर्ड को भी पुलिस खंगाल रही है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version