विवाहिता ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गृह क्लेश को आत्महत्या कारण बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल महिला के परिजनों की और से तहरीर आने का इंतजार कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र अपनी पत्नि प्रभा के साथ पिछले कुछ सालों से नवोदय नगर में रह रहा था। आर्थिक तंगी के चलते राजेंद्र ने पत्नि प्रभा के कुछ गहने गिरवी रख दिए थे। इससे प्रभा काफी परेशान थी। इसी के चलते उसने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने की बात नहीं की गई है।


Exit mobile version