28/12/2023
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए एक जनवरी तक करें आवेदन

रुड़की(आरएनएस)। गन्ना विभाग की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है। इसके लिए किसान एक जनवरी तक विभाग की साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक प्रदीप वर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है। बताया कि हैरो, कल्टीवेटर और स्प्रे मशीन आदि पर पात्रता के हिसाब से चालीस से पचास फीसदी तक का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसान विभाग की ऑनलाइन साइट Sugarcane.uk.govt.in पर अपना पंजीकरण कर रजिस्ट्रेशन नंबर ले सकते हैं। योजना का लाभ पहले-आओ, पहले-पाओ के आधार पर दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि एक जनवरी है।