प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी पहुंचा हवालात
रुडकी। लक्सर का युवक रात के समय प्रेमिका से मिलने खानपुर में उसके घर पहुंच गया। इस दौरान युवती के परिजनों ने युवक को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी क्षेत्र के एक गांव के युवक की रिश्तेदारी खानपुर थाने के एक गांव में है। युवक अक्सर गांव में अपने रिश्तेदार के पास जाता रहता था। इस दौरान पड़ोस के परिवार की एक युवती से उसके प्रेम संबंध बन गए। शनिवार को दिन में युवक की अपनी प्रेमिका से फोन पर बात हुई। प्रेमिका ने युवक को रात के समय मिलने के लिए चुपचाप अपने घर पर बुलाया। प्रेमिका के कहने पर युवक उससे मिलने के लिए रात को उसके घर पहुंच गया। रात में घर के लोगों के सोने के बाद युवक व युवती आपस में फुसफुसाकर बातें कर रहे थे। इसी दौरान युवती के पिता की नींद खुल गई। उन्होंने आवाजें सुनी तो घर में किसी के होने का शक हुआ। उन्होंने लाइट जलाकर देखा तो अज्ञात युवक को घर के भीतर घुसा पाया। उन्होंने शोर मचाकर घर के लोगों को इक_ा कर लिया। लोगों ने युवक को घेरकर पकड़ लिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने खानपुर थाने को सूचना दी। सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेने के बाद थाने लौट गई। एसओ खानपुर अभिनव शर्मा ने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है