प्रेमिका को गोली मारने का आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल क्षेत्र में प्रेमिका को गोली मारने वाले सिरफिरे प्रेमी को सिडकुल तथा श्यामपुर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से तमंचा भी बरामद कर लिया। पुलिस का दावा है कि युवती के दूसरे प्रेमी को गोली मारने हरिद्वार आया था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात थाना सिडकुल क्षेत्र में एक युवती को उसके कमरे में गोली मार दी गई थी। युवती गंभीर रूप से घायल हुई और उसे सिडकुल के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवती के पिता नरेश कुमार ने आरोपित अतुल निवासी ग्राम फिरोजपुर मुबारकपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद बिजनौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने आरोपित की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की थी। अहम सुराग मिलने पर टीम ने आरोपित अतुल को सिडकुल क्षेत्र से ही 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया।