प्रेमी ने किया शादी से इंकार तो, युवती ने की डैम में कूदकर की आत्महत्या

रुद्रपुर। प्रेमी के शादी से इंकार पर युवती ने 17 मार्च की शाम नानकसागर जलाशय में कूदकर खुदकुशी कर ली थी। पुलिस ने बीते दिनों युवती का शव जलाशय से बरामद कर लिया है। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खटीमा की युवती ने प्रेम-प्रसंग के चलते गुरुवार शाम नानकसागर जलाशय में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। सूचना पर पहुंचे एसओ केसी आर्य की अगुवाई में पुलिस बल ने देर रात तक युवती की तलाश के लिए अभियान चलाया था। लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चल सका था। इधर, शुक्रवार को पुलिस को युवती का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने सौंप दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में शव की अंत्येष्टि कर दी। उधर, युवती के पिता ने थाने में कुंआखेड़ा, खटीमा निवासी पवन कन्याल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के पिता के मुताबिक पिछले तीन वर्षों से उनकी बेटी और पवन के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। आरोपी ने उनकी बेटी को शादी का आश्वासन दिया था। यह जानकारी उनके पूरे परिवार को थी। 17 मार्च को पवन ने उनकी बेटी को खटीमा के रेस्टोरेंट में बुलाया था। यहां आरोपी ने बेटी से शादी से इंकार कर दिया था। पवन की बातों से दुखी होकर बेटी ने नानकसागर में छलांग लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने पवन के खिलाफ धारा 306 में मुकदमा दर्ज किया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version