सावन के चौथे सोमवार को शिवालयों में रही भक्तों की भीड़

रुद्रपुर(आरएनएस)।  सावन के चौथे सोमवार के दिन मंदिरों में शिवजी के पूजा अर्चना के लिए भक्तों को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार करना पड़ा। इस दौरान लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इस दौरान पांच मंदिर के प्रमुख पुजारी पुष्पेंद्र शास्त्री ने बताया कि सावन के चौथे सोमवार को भी मंदिर मे सुबह से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए लंबी लाइन लगी है वहीं भक्तजन हाथों में जल लेकर लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते रहे। तो वही भक्तों ने बाजार के पांचों मंदिर में बाबा का जलाभिषेक कर धर्म कर्म का लाभ कमाया। वही शहर के अन्य मंदिरों में भी बाबा के दर्शन करने और बाबा के जलभिषेक के लंबी लाइन देखने को मिली।


Exit mobile version