प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी युवती

रुड़की(आरएनएस)। सुल्तानपुर चौकी क्षेत्र के गांव की एक युवती का क्षेत्र के ही दूसरे गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। सोमवार शाम युवती जब फोन से अपने प्रेमी से बात कर रही थी। उसके भाई ने युवती को डांट फटकार लगाई तो वह नाराज होकर घर के बाहर आ गई और अपने प्रेमी को फोन कर बुलाया और साथ ले जाने की जिद करने लगी। सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने युवती को चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। मंगलवार को सुबह दोनों के परिजन चौकी पहुंचे दोनों ने युवती को अपने घर जाने के लिए कहा पर वह नहीं मानी। बाद में दोनों के परिजनों की सहमति पर शादी कराने की बात पर युवती अपने घर चली गई। पुलिस ने दोनों ओर से समझौता नामा लिखवा लिया है।