तीन हिंदू नामों के सहारे छिप रहा है गुड्डू मुस्लिम

हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी जानता है अच्छी तरह

प्रयागराज  (आरएनएस)। उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है।अब बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।जानकारी के मुताबिक अतीक का यह बमबाज हिंदू नामों के साथ फरारी काट रहा है। गुड्डू मुस्लिम हिंदू नाम रखकर अपनी लोकेशन बदल रहा है और एसटीएफ को चकमा दे रहा है। गुड्डू मुस्लिम फरारी के दौरान जिन तीन नामों का इस्तेमाल कर रहा है वह बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार हैं।
जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी अच्छी तरह से जानता है। इसी का फायदा उठाकर वह लगातार पुलिस और एसटीएफ को चकमा देने में कामयाब रहा है। पुलिस लगातार गुड्डू मुस्लिम तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को पता चला था कि गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में थी। गुड्डू मुस्लिम लगभग 12 दिन से ओडिशा में छिपा हुआ था। गुड्डू मुस्लिम यहां कपड़े से भरा बैग छोडक़र फरार हो गया। यहां से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के सहयोगी राजा खान को भी हिरासत में लिया, जिसने खुलासा किया कि वह पुलिस की पकड़ में न आए इसलिए उसने दाढ़ी बढ़ा ली थी। इन फरारी के दिनों में उसने बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार जैसे नामों का इस्तेमाल किया।
राजा खान ने पुलिस को बताया कि मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक और पुणे जैसी जगहों पर जाने के बाद अब गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ भाग गया है। इसके अलावा गुड्डू मुस्लिम को जानने वालों ने दावा किया कि अतीक के पास उमेश पाल को मारने का कोई कारण नहीं था।गुड्डू ने ही पूरी हत्या की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि जब अतीक और उसका भाई अशरफ जेल में थे, तब उनका पूरा कारोबार गुड्डू मुस्लिम के हाथों में था और इस दौरान उसने कोयला आपूर्ति सहित कई व्यवसायों में चोरी-छिपे पैसा लगाया था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version