मन की बात का हर एपिसोड प्रेरणादायक: प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश। ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में रविवार को भाजपाइयों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा और सुना। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत अन्य वक्ताओं ने कहा मोदी के मन की बात सुनने से प्रेरणा मिलती है। हरिपुरकला बूथ संख्या 172 में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भाजपाइयों संग मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 111वें एपिसोड में संस्कृत और संस्कृति की बात की। प्रधानमंत्री का हर एपिसोड नई प्रेरणा देने का काम करता है। बताया कि प्रधानमंत्री के मन की बात हर माह सुनने को मिलेगी। मौके पर भाजपा रायवाला मंडल की अध्यक्ष शिवानी भट्ट, विनोद भट्ट, नरेंद्र सेमवाल, मुकेश भट्ट, हरीश जोशी, पंकज पाल, संदीप शर्मा, प्रियांशु, वैभव पोखरियाल, सुंदरलाल गौड़, देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। उधर, निवर्तमान मेयर अनिता ममगाईं ने आदर्श ग्राम में भाजपा कार्यकर्ताओं संग मन की बात का कार्यक्रम को देखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से काफी प्रेरणा मिलती है। देश के कोने कोने से वे देश के सामने नए लोगों के प्रकरण लाते हैं। यह ज्ञानवर्धक तो है ही साथ ही नए काम करने के लिए प्रेरणा करता हैं। प्रधानमंत्री मोदी विशेषकर महिलाओं के बारे में स्वावलंबी बनने, आत्मनिर्भर बनने समाज में महिलाओं के उत्थान की बात वे हमेशा करते रहते हैं। इस दौरान मोदी के मन की बात कार्यक्रम से प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। मौके पर हीरा लाल छावड़ा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, मनीष मनवाल, कमला गुनसोला, राजेश गौतम, शुशील छावड़ा आदि रहे।