प्रेम प्रसंग के चलते किशोर ने दे दी जान

रुद्रपुर(आरएनएस)। दिनेशपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोर ने फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले किशोर ने अपने हाथ की नस भी काटी। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस के अनुसार, दिनेशपुर क्षेत्र के एक गांव के 17 वर्षीय किशोर का पड़ोस के गांव की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोगों के बीच कुछ दिन पहले पंचायत भी हुई थी। इसमें दोनों नाबालिगों के बालिग होने तक शादी न कराए जाने पर सहमति बनी थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मंगलवार से ही किसी बात को लेकर किशोर परेशान था। उसने पहले अपनी हाथ की नस काटी और इसके बाद अपने कच्चे मकान में लगी लकड़ी की बल्ली में अंगोछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। सुबह जब परिजन वहां पहुंचे तो उसका शव देख परिवार में कोहराम मच गया। वह परिवार का इकलौता पुत्र था। सूचना पर दिनेशपुर थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।