प्री-पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश हेतु साक्षात्कार में 47 विद्यार्थियों ने लिया भाग

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में प्री-पीएचडी कोर्सवर्क में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल में नए सिरे से पंजीकृत विद्यार्थियों के साक्षात्कार सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। शोध एवं प्रसार निदेशालय के निर्देशन में आयोजित इस प्रक्रिया में कुल 47 अभ्यर्थियों ने विभिन्न विषयों में साक्षात्कार दिया। इनमें गृह विज्ञान, इतिहास, योग, राजनीति विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, सांख्यिकी, वाणिज्य एवं प्रबंधन, समाजशास्त्र, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, गणित, जंतु विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल रहे। साक्षात्कार के लिए सभी विषय संयोजकों और सह संयोजकों को निर्देशित किया गया था। समस्त विषयों में संयोजकों ने साक्षात्कार प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया। साक्षात्कार के दौरान प्रक्रिया की निगरानी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा की गई। निरीक्षण दल में निदेशक प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट के साथ परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार जोशी और विधिक सलाहकार प्रो डी. के. भट्ट शामिल रहे। इस प्रक्रिया के सफल आयोजन में शोध निदेशालय के डॉ दीपक, शोध सहयोगी डॉ ललित जोशी, डॉ खगेन्द्र खोलिया, डॉ ममता जोशी, रवि अधिकारी, जयवीर सिंह नेगी, पूरन कनवाल सहित सभी सहायक शोध निदेशकों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों एवं विभागीय सहयोगियों ने सहयोग प्रदान किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version