प्रतियोगिता में नहीं पहुंचे खिलाड़ी, उद्घाटन का इंतजार करते रह गए मुख्य अतिथि

रुड़की। खेल महाकुंभ के तहत नारसन में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के नहीं आने पर प्रतियोगिता को निरस्त करना पड़ा। मुख्य अतिथि खिलाड़ियों का इंतजार करने के बाद बिना प्रतियोगिता का उदघाटन किए ही वापस लौट गए। नारसन के राजा महेंद्र प्रताप कॉलेज खेल मैदान पर खेल महाकुंभ के तहत तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होनी थी। इसके लिए आयोजकों की ओर से टैंट आदि लगाकर उदघाटन की तैयारी की गई थी। पहले दिन 17-19 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं होनी थी लेकिन पर्याप्त संख्या में खिलाड़ी मैदान पर नहीं पहुंचे। नारसन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कविंद्र चौधरी खिलाड़ियों की संख्या नहीं दिखने से नाराज होकर बगैर उदघाटन किए वापस लौट गए।


Exit mobile version