भैरव सेना के जिलाध्यक्ष और बेटे को जान से मारने की धमकी

हरिद्वार। भैरव सेना संगठन के जिला अध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा को दो अलग-अलग धमकी भरे पत्र भेजकर उन्हें और उनके बेटे की हत्या कर देने की धमकी दी गई है। भैरव सेना संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी कुंदन सिंह राणा से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने की मांग उठाई है। ज्वालापुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। कच्चे मांस की अवैध दुकानों को लेकर भैरव सेना संगठन मुखर है। संगठन की मांग पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने इस संबंध में कार्रवाई की मांग को लेकर कमेटी गठित की हुई है। गठित की गई कमेटी अपने कार्य में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा से मिले संगठन के जिलाध्यक्ष चरणजीत सिंह पाहवा ने जानकारी दी कि पांच मई को उसके घर के बाहर एक पत्र फेंका गया था। पत्र में उसे पांवधोई में एक दुकान और पांच लाख की रकम देने की पेशकश की गई थी और मांस की दुकानों का विरोध न करने की बात लिखी थी। धमकी दी थी कि विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी जाएगी।
इस पत्र को मिले एक दिन ही बीता था कि सात मई को फिर से एक पत्र मिला। पत्र में उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। पत्र में पूर्व काबीना मंत्री के संरक्षण का हवाला देते हुए धमकी की बात लिखी है। संगठन के नेता ने पुलिस को चेताया कि यदि 72 घंटे के अंदर आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई नहीं की जाती है तो कोतवाली के मुख्य द्वार पर धरना शुरू किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में विक्की चौहान, बख्शी चौहान, मोहित सैनी, लव चौहान, अनिल सैनी, मुकेश गुप्ता, अमरीश गोयल, मुकेश जैन, राजा सरदार, सुनील कुमार, पारस चौहान, सागर चौहान शामिल रहे।


Exit mobile version