टिहरी बांध की आय में सूबे को मिले हिस्सेदारी: विधायक

नई टिहरी। प्रतापनगर विधायक विक्रम नेगी ने कहा कि टिहरी बांध की आय में सूबे को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए। शीतकालीन सत्र में उन्होंने प्रश्नकाल में भी टिहरी बांध से विद्युत उत्पादन कर होने वाली कमाई को लेकर सवाल किया। इसके साथ ही टिहरी बांध विस्थापितों की परेशानियों को भी सदन में रखकर सरकार से बांध विस्थापितों को लेकर संजीदगी से काम करने की मांग की।
विधायक नेगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश को पच्चीस प्रतिशत हिस्सेदारी दी जाती हैं और उत्तराखंड को 12 प्रतिशत रॉयल्टी के रूप में मिल रही है । पृथक राज्य बनने के बाद उत्तराखंड को 25 प्रतिशत राशि रॉयल्टी के रूप में मिलनी चाहिए थी, क्योंकि टिहरी बांध उत्तराखंड की भूमि में स्थापित है और राज्य निर्माण के बाद परिसंप्तियों के बंटवारे के बाद टिहरी बांध से पैदा होने वाली बिजली का लाभांश उत्तराखंड को मिलना चाहिए, साथ ही टिहरी बांध से प्रभावित टिहरी, प्रताप नगर व घनसाली के निवासियों, जिन्होंने अपने पुरखों की जमीन बांध निर्माण को दे दी। अपना घर नाते-रिश्तेदारी छोड़कर देहरादून ऋषिकेश पथरी में विस्थापित होकर तमाम परेशानी उठा रहे हैं। डोबरा चांठी पुल का समय पर निर्माण न होने से वहां के निवासियों ने काला पानी की सजा झेली है। जिससे उनकी शिक्षा स्वास्थ्य आवागमन प्रभावित हुआ है । इन्हें महंगाई के अलावा व्यय भार भी वहन करना पड़ा है। जिससे प्रगति में पिछड़ गए। आज भी बांध विस्थापितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। जिसे लेकर सरकार को संजीदगी दिखाने की जरूरत है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!