प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में रैली
ऋषिकेश। अमितग्राम में आबादी के बीच प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में स्थानीय लोगों ने रैली निकाली। इस दौरान लोगों से कूड़ाघर के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन से जुड़ने का आह्वान किया। जन जागरूकता के लिए घर-घर पंपलेट भी बांटे। ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र बनाने की मांग उठाई। कूड़ाघर विरोधी संयुक्त संघर्ष समिति का अमित ग्राम में प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड के विरोध में धरना प्रदर्शन बुधवार को 126वें दिन भी जारी रहा। धरनास्थल पर एकत्रित लोगों ने शासन-प्रशासन पर जनहित से जुड़ी समस्या की अनदेखी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। अमित ग्राम में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए आंवटित भूमि के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों का समर्थन जुटाने के लिए रैली निकाली गई। रैली अमितग्राम, गुमानीवाला, टोंगिया आदि क्षेत्रों से होकर निकली। रैली में शामिल लोगों ने सरकार पर जनहित से जुड़ी समस्या की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा कि प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड से करीब 40 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है। चेताया कि जब तक प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट नहीं किया जाता है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रैली में पार्षद वीरेंद्र रमोला, मानवेंद्र कंडारी, राजू गुनसोला, लाल सिंह बोहरा, नत्थू लाल, शिवलाल, नत्थीलाल सेमवाल, रंजीत थापा, सत्यप्रकाश रतूड़ी, प्रेम सिंह रावत, संदीप कुड़ियाल, मुन्नी, कमला, उमेश सिंह बोहरा, कालिका प्रसाद रतूड़ी, कुंती, एला देवी, प्यारी देवी, काविता भट्ट, रोशनी, कांता, सुधा, सावित्री तिवारी, जशोदा, सुषमा रमोला, लक्ष्मी आदि शामिल रहे।