प्रशासन की अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

हरिद्वार(आरएनएस)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर तीन राजस्व ग्रामों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। मंगलवार देर शाम हुई कार्रवाई में एसडीएम अजयवीर सिंह, तहसीलदार प्रियंका रानी, नायब तहसीलदार वेदपाल सैनी, राजस्व निरीक्षक रमेश चन्द, राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह व राजस्व उपनिरीक्षक सुभाष चौहान, सुन्दर सिंह तोमर आदि शामिल रहे। टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए तीन राजस्व ग्रामों की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। ग्राम बिशनपुर झरड़ा अहतमाल परगना ज्वालापुर, फेरुपुर में दीवार और ग्राम सराय में ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया गया था। जिसे जांच के बाद टीम ने हटा दिया है। जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने बताया कि पर्याप्त समय दिए जाने के बाबजूद भी अतिक्रमण स्वयं न हटाने के कारण प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। इधर, ग्राम बहादराबाद में सरकारी जोहड़ की भूमि पर पिलर खड़े कर अवैध अतिक्रमण किये जाने के प्रयास की जानकारी लगते ही जेसीबी की मदद से अतिक्रमण मौके पर हटवाया गया।


Exit mobile version