03/03/2024
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष बने अजय
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव परिणाम की मुख्य चुनाव अधिकारी दीप डांगी ने घोषणा कर दी है। अध्यक्ष पद में अजय वर्मा विजयी रहे, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रत्येश पांडे को 201 वोट से हराया। अजय को 649, प्रत्येश पांडे को 448, संजय अग्रवाल को 330 व दीपक वर्मा को 152 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद में मुकुल जोशी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र लाल साह, सचिव पद में वकुल साह तथा उप सचिव पद में अश्विनी नेगी, कनिष्ठ उपसचिव आशीष कुमार विजयी रहे।