प्रधानाध्यापक व दो शिक्षकों को किया निलंबित
चम्पावत। डीईओ बेसिक अशोक कुमार गुंसाई ने प्रधानाध्यापक और दो शिक्षकों को निलंबित किया है। तीनों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर जांच शुरू कर दी है। कोटकेंद्री जूहा के निरीक्षण के दौरान तीनों शिक्षक गैर हाजिर मिले थे। तीनों को अन्य कार्यालयों में अटैच कर दिया गया है। डीईओ बेसिक अशोक कुमार गुंसाई ने कोटकेंद्री जूहा के प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय, सहायक अध्यापक मोहित अग्रवाल व निर्मला पांडेय को निलंबित कर दिया है। प्रधानाध्यापक को बीईओ कार्यालय चम्पावत, शिक्षक मोहित अग्रवाल व निर्मला पांडेय को कस्तूरबा गांधी स्कूल में अटैच किया गया है। डीईओ बेसिक ने बताया कि कोटकेंद्री के ग्रामीणों ने शिक्षकों के लंबे समय से अनुपस्थित रहने की शिकायत की थी। इसके बाद सीईओ आरसी पुरोहित व बीईओ भारत जोशी ने बीते 13 मई को स्कूल का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक गैर हाजिर मिले। इसके अलावा प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता भी मिली थी। जिसके बाद बीईओ ने तीनों के निलंबन की संस्तुति की थी। इसी क्रम में तीनों को निलंबित कर दिया गया है।