प्रधान संगठन ने अनुग्रह राशि में कटौती न करने की मांग की

नैनीताल। कोटाबाग ब्लॉक ग्राम प्रधान संगठन ने सोमवार को बीडीओ के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें कहा है कि 14वें वित्त के अंतिम वर्ष 2019-20 में स्वीकृत अनुग्रह राशि में लगातार दो वर्षों से कटौती की जा रही है। जबकि निर्माण सामग्री में बढ़ती महंगाई व मजदूरी को देखते हुए अनुग्रह राशि में दस प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होती थी। 15वें वित्त 2020-21 में बढ़ोत्तरी की जगह 9 प्रतिशत की कटौती की गई है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह कटौती 40 प्रतिशत पार कर चुकी है। जोकि प्रधानों के साथ कुठाराघात है। पंचायती राज विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से प्रतिमाह प्रति ग्राम पंचायत के वित्तीय संसाधनों से जन सेवा केंद्र के लिए ढाई हजार रुपए वसूलने के आदेश दिए जा रहे हैं। यह आदेश ग्राम पंचायतों के लिए आर्थिक उत्पीडऩ करने जैसा है। ज्ञापन भेजने वालों में प्रधान संगठन अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी, माया गोस्वामी, सुधा तिवारी, मदन बजवाल, राम सिंह नेगी, मीनाक्षी देवी, जगदीश सती आदि शामिल रहे।