04/01/2022
प्रदेश स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे कोरोना संक्रमित
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना ने दस्तक दी है इस बार प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने थोड़ा महसूस होने की शिकायत के बाद अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हालांकि टेस्ट कराने के बाद से ही पंकज कुमार पांडे ने खुद को आइसोलेट कर लिया था और इलाज भी शुरू करवा लिया है। हालांकि इस दौरान उनको कहां से कोरोना संक्रमण हुआ यह तो अभी तक पुष्ट नहीं हो पाया है लेकिन इस दौरान अगर वह कुछ और बैठकों में रहे होंगे तो शायद कुछ और लोगों के भी संक्रमण आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।