प्रदेश में मजबूती से भू कानून लागू करने की मांग

देहरादून। विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सीएम व राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सीएम को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। कहा कि हिमांचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी भू कानून मजबूती के साथ लागू किया जाए।
मंगलवार को विश्व हिन्दू परिषद प्रदेश अध्यक्ष रविदेव आनंद के नेतृत्व में कार्यकर्ता सीएम से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि भू कानून लागू करने के साथ उत्तराखंड के देव स्थलों के पांच किमी के दायरे में गैर हिन्दुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा गौ हत्या पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करने, अवैध कब्जों पर कार्रवाई करने, बाग्लादेश के नागरिकों की घुसपैठ रोकने, सीमा से लगे गांवों में सूचना तंत्र मजबूत करने, द्वेषपूर्ण कार्य करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने, सरकारी धन के दुरप्रयोग पर लगाम लगाने के साथ नशे की तस्करी पर सख्ती से लगाम लगाने की मांग की। मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अजय नागर, प्रदेश संयोजक बजरंग दल, अनुज वालिया, विभाग संयोजक बजरंग दल विकास वर्मा आदि मौजूद रहे।