सख्ती : एचओडी को 12 घंटे में एक बार दून अस्पताल की इमरजेंसी का निरीक्षण करना होगा

देहरादून। दून अस्पताल में सभी विभागों के एचओडी के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। अब सभी एचओडी को 12 घंटे के अंतराल पर इमरजेंसी का निरीक्षण कर मरीजों को देखना होगा। वही संबंधित ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करेंगे और इसकी रिपोर्ट प्राचार्य को देंगे। वही इमरजेंसी विभाग में ऑन ड्यूटी या ऑन कॉल ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ड्यूटी रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी में पहुंचेंगे और नौ बजे से पहले इमरजेंसी एवं लेबर रूम में उपस्थित यूनिट डॉक्टरों के नाम मोबाइल नंबर कार्यस्थल की सूचना रजिस्टर में लिखेंगे। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने यह आदेश जारी किया है। डॉक्टरों द्वारा लेटलतीफी की शिकायतें और मरीजों को न देखे जाने के आरोपों के बाद यह फैसला लिया है। गायनी विंग में तमाम व्यवस्थाएं पाए जाने के बाद अब यह कार्रवाई की गई है। उधर कई एचओडी और फैकल्टी में इस बात को लेकर रोष है कि उन डॉक्टरों को भी बेवजह परेशान किया जा रहा है जो अपना काम सही से करते हैं। जबकि जहां लापरवाही हो रही है वहां पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि व्यवस्था बनाने के लिए जो भी सख्त नियम बनाए जाएंगे वह सभी को मान्य होंगे अन्यथा विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Exit mobile version