प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह से मारपीट मामले में हरीश रावत समर्थकों के खिलाफ केस दर्ज

देहरादून। नेता प्रतिपक्ष गुट के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने मारपीट मामले में पूर्व सीएम हरीश रावत के ग्रुप के सात समर्थकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कांग्रेस हाईकमान ने जैसे-तैसे हरीश रावत के बागी तेवरों को शांत को किया तो अब पार्टी में नया मसला खड़ा हो गया। कांग्रेस में एक मामला शांत होता है, दूसरा विवाद उससे पहले खड़ा हो जाता है। दरअसस, बीते दिनों हरीश रावत समर्थकों ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की थी। इस मामले में रविवार को राजेंद्र शाह हरीश रावत समर्थकों के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। राजेंद्र शाह ने अपनी तहरीर में कहा कि 24 दिसंबर सुबह करीब 11.30 बजे वो अपने घर जाखन से कांग्रेसी भवन राजपुर रोड पहुंचे थे। इस दौरान 8-10 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई करने लगे। साथ ही युवकों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी और कांग्रेस कार्यालय में महामंत्री के कमरे में करीब 2 घंटे तक बंधक बनाकर भी रखा। इस दौरान उनके साथ आमाननीय व्यवहार भी किया गया। राजेंद्र शाह का कहना है कि वे युवकों से उनकी गलती के बारे में पूछते रहे, लेकिन उन्होंने उन पर झूठा आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की। मौके पर खड़े कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया। उनके साथ हुई मारपीट का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया है। इस मामले में एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि राजेंद्र शाह की तहरीर के आधार पर अजय रावत, मोहन काला, अमन लड्डू समेत अन्य युवकों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और रास्ता रोकने के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!