कोरोना संक्रमण: प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज आगामी 30 अप्रैल तक बंद

देहरादून। कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए, राज्य के मैदानी क्षेत्रों में स्थित डिग्री कॉलेज आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर के सभी कॉलेजों में साथ ही पौड़ी में कोटद्वार भाबर के शिक्षण संस्थान शामिल होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए, अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जनपदों में यह कॉलेज बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिह नगर के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थान आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे।
यहां पढ़ाई ऑनलाइन चलेगी। जबकि राज्य के अन्य जनपदों में स्थित सभी उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे, अलबत्ता यहां भी छात्रों के लिए कॉलेज आने की बाध्यता नहीं होगी। इन शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में पढ़ाई होगी। विभागीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राज्य के लगभग सभी राजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों को 4जी नेटवर्क सेवा से जोड दिया गया है। निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा भी अपने स्तर से ऑनलाइन पढाई की व्यवस्था की गई है। छात्रों की पढ़ाई में बाधा पैदा नहीं होने दी जाएगी।


Exit mobile version