02/08/2020
17 घंटे रही बिजली आपूर्ति ठप



चम्पावत। टनकपुर के नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में 17 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा। लगातार बिजली विभाग की ओर से हो रही कटौती को लेकर आम जनता में रोष व्याप्त है। शनिवार देर रात से टनकपुर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके बाद रविवार दोपहर तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से विद्युत आपूर्ति बहाल करने में विभाग के कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इलाके में बिजली नहीं रहने के कारण विभिन्न क्वारंटाइन केंद्र पर प्रवासियों को गर्मी से हो रही उमस से परेशानी झेलनी पड़ी।
