पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने प्रमोशन को बनाया दबाव

देहरादून(आरएनएस)।  उत्तराखंड पॉवर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर प्रमोशन को दबाव बनाया। एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बुधवार को संगठन भवन माजरा में हुई बैठक में एसोसिएशन के 2025 के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया। बैठक में प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल ने सभी सदस्यों से हमेशा संवर्ग के हितों के लिए नियमित प्रयास किए जाने पर जोर दिया। कहा कि जूनियर इंजीनियर संवर्ग के हितों को अभी बहुत काम किया जाना बाकि है। वरिष्ठता निर्धारण में जूनियर इंजीनियर संवर्ग के हितों को संरक्षित किया जाना है। अधिशासी अभियंता के खाली पदों पर नियमानुसार तय होने वाली वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति सुनिश्चित की जानी है। कहा कि अभी तक हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी यूपीसीएल में इंजीनियरों के प्रमोशन नहीं हो पाए हैं।
महासचिव पवन रावत ने सभी सदस्यों से अपना योगदान सुनिश्चित किए जाने पर जोर दिया। इस अवसर पर एसोसिएशन के आजीवन संरक्षक जीएन कोठियाल, जेसी पंत, बीएम भट्ट ने एसोसिएशन के नववर्ष 2025 के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। बैठक में राहुल अग्रवाल, दीपक पाठक, गिरीश पांडे, मनोज रावत, मनीष पांडे, संदीप शर्मा, बबलू सिंह, प्रदीप कुमार, भूपेंद्र तोपवाल, नवनीत, अमित रौंछैला, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

शेयर करें..