पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता नहीं चली मौत की वजह

रुडकी। तीन दिन पहले संदिग्ध हालात में हुई चंदपुरी खुर्द के युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गांव की महिला और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि शव के विसरे की रिपोर्ट आने के बाद उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। तीन दिन पूर्व खानपुर थाना क्षेत्र के चंदपुरी खुर्द निवासी 37 साल के युवक मनोज पुत्र अतर सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उसका शव गांव से काफी दूर पर स्थित एक कृषि फार्म में पड़ा मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शव के अंतिम संस्कार के बाद मृतक की पत्नी सरिता ने गांव की ही एक महिला पर कुछ अज्ञात लोगों की मदद से पति की हत्या कर शव को फार्म में फेंकने का आरोप लगाते हुए खानपुर थाने मे तहरीर दी थी। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि तहरीर पर महिला को नामजद करते हुए हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है। परंतु पोस्टमार्टम में उसकी मृत्यु की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लिहाजा मृतक का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। इसे जांच के लिए भेजा जा रहा है। विसरे की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसी के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि पुलिस मौत के कारणों के बारे में जांच पड़ताल कर रही है।