07/12/2020
किशोरी को लेकर फरार हुआ युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव से किशोरी को लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से ही किशोरी को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पूर्व पथरी थाने के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी को उसका ही रिश्तेदार बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर फरार हो गया था। किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को चंडीगढ़ से गिफ्तार कर लिया है। एसओ पथरी सुखपाल सिंह मान ने बताया दीपक निवासी सेक्टर 56 चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा पीडि़ता को बरामद किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।