पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ

मशीन बताएगी कोविड ने फेफड़ों को कितना नुकसान पहुंचाया

रुडकी। दुर्गा चौक स्थित राज फिजियोथैरेपी रिसर्च सेंटर में पोस्ट कोविड चेस्ट फिजियोथैरेपी सेंटर का शुभारम्भ किया गया। सेंटर में जांच करने वाली मशीन फेफड़ों की क्षमता बताएगी उसी के अनुसार मरीज को फिजियोथैरेपी दी जाएगी। दुर्गा चौक स्थित क्लीनिक पर पोस्ट कोविड- सेंटर का उद्घाटन संयुक्त रूप से विधायक प्रदीप बत्रा व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने किया। विधायक बत्रा ने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए यह लाभदायक होगा। सीएमएस डॉ संजय कंसल ने कहा कि कोविड-19 के मरीजों को फिजियोथैरेपी अत्यंत आवश्यक है। फिजियोथैरेपी से फेफड़ों की मजबूती मिलती है। उन्होंने कहा कोविड-19 के बाद शारीरिक कमजोरी आ जाती है इस फिजियोथैरेपी के माध्यम से शारीरिक कमजोरी दूर होगी और मरीज पुन: सामान्य जीवन जीने के योग्य हो जाएगा। फिजियोथेरेपी स्पेशलिस्ट डॉक्टर आरके मौर्य ने कहा कि पोस्ट कोविड-19 की फिजियोथेरेपी हॉयर सेंटर में ही हो रही थी जिसका बहुत अच्छा परिणाम आ रहा है। कोविड-19 मरीजों की समस्या को देखते हुए हमने आज दुर्गा चौक स्थित राज फिजियोथैरेपी सेंटर में पोस्ट कोविड-19 फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया है। जिसका मरीजों को बहुत लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी, पार्षद राकेश गर्ग, देवेंद्र, आकाश, दीपक, शुभम, संजय सैनी आदि लोग मौजूद रहे।