पापुलर से भरे ट्रक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज

रुद्रपुर। एसओजी की टीम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही पापुलर की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शनिवार रात एसओजी के एसआई राजेश पांडेय को सूचना मिली कुछ लोग प्राग फार्म से सरकारी पापुलर के पेड़ के गिल्टे अवैध रूप से ट्रक में लाद कर ले जा रहे हैं। इस पर टीम ने ग्राम लालपुर में अभियान चलाकर ट्रक संख्या यूके-04सीबी-4239 को रोकने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने ट्रक को तेज गति से आगे बढ़ा दिया। टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोक लिया। ट्रक में सवार आरोपियों ने अपना नाम आरिफ पुत्र नवी शेर खान निवासी सहदौरा किच्छा, धर्मेंद्र कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी ग्राम बखपुर किच्छा एवं प्रदीप कुमार पुत्र सीताराम निवासी पुरानी कॉलोनी किच्छा बताया। आरोपियों ने कहा वे गिल्टे रामपुर बेचने जा रहे थे। पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शेयर करें..