संदिग्ध हालत में मिला लापता युवक का शव

रुद्रपुर।  खटीमा में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त वार्ड संख्या छह गौटिया निवासी इमरान (22) पुत्र जमील अहमद के रूप में हुई। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। बाजार चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। युवक के दो भाई सलमद और फैजान व तीन बहनें है। बड़े भाई सलमद ने बताया कि इमरान शक्रवार चार बजे से घर से गायब था। शनिवार को कुछ लोगों ने उसे देखा था। खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version