05/08/2020
पूर्व सैनिकों ने की छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गोबर खरीद योजना लागू करने की मांग
कोटद्वार। पूर्व सैनिकों ने सरकार से छत्तीसगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड में भी गोबर खरीद योजना लागू करने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने गौधन न्याय योजना शुरू की है, जिसके तहत सरकार पशुपालकों से गोबर खरीद रही है। इससे जहां बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है, वहीं आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी। कहा कि इस योजना के उत्तराखंड में लागू होने से बेरोजगारी तथा आवारा पशुओं की समस्या का समाधान हो जायेगा।ज्ञापन प्रेषित करने वालों में जी0के0 बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह, उमेद सिंह आदि शामिल रहे।