पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने डीएम को दिया ज्ञापन

पिथौरागढ़(आरएनएस)।  ब्लॉक मूनाकोट के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश चंद रोडियाल ने ग्राम पंचायत तड़ीगांव के बौनकोट में एससीपी योजना के तहत धन के सदुपयोग के लिए डीएम रीना जोशी को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को उनको भेजे ज्ञापन में उन्होंने कार्यों की अनियमितता व गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने की बात कर कार्यों के जांच की मांग की। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोडियाल ने कहा कि वर्ष 2022 में पिथौरागढ़ विधानसभा के विधायक मयूख महर ने अपने निजी संसाधनों से आगर से जायल तक सड़क निर्माण कराया गया। इसी कार्य के लिए मूनाकोट ब्लॉक के रावि योजना से भी धन स्वीकृत किया गया। तत्पश्चात एससीपी योजना से समय-समय पर धन स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा है। वहीं वर्ष 2008 में समाज कल्याण विभाग से स्वीकृत बारात घर का कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है। कहा कि एक ही योजना के लिए अलग-अलग बार धन की स्वीकृति कर शासन और प्रशासन की छवि को धूमिल किया जा रहा है। वहीं कार्ययोजना के लिए कोई बोर्ड भी नहीं लगाया है। ताकि पता चल सके की किस वित्तीय वर्ष में इनका निर्माण कार्य किया गया है। उन्होंने डीएम जोशी से तीनों कार्यदायी संस्थाओं ग्राम निर्माण विभाग, ब्लॉक मूनाकोट व जिला पंचायत पिथौरागढ़ का संयुक्त रूप से निरीक्षण करने की मांग की।


Exit mobile version