22/01/2023
पूर्व डीएफओ किशनचंद की जेल में वापसी

हल्द्वानी। पूर्व डीएफओ किशनचंद को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज होने पर फिर से उप कारागार हल्द्वानी लाया गया है। अब उनका स्वास्थ्य ठीक बताया जा रहा है। पूर्व डीएफओ पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में अनियमितता के मुख्य आरोपी हैं। टाइगर सफारी निर्माण में घपले के आरोप में विजिलेंस ने किशनचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए दो माह तक उत्तराखंड, यूपी, हरियाणा, दिल्ली में दबिश दी थी। 24 दिसम्बर को उन्हें वैशाली गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। 28 दिसम्बर को एकाएक उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया, जिसके बाद उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। वहां नौ जनवरी को उनके हार्ट का ऑपरेशन हुआ।