रूड़की के पूर्व दर्जाधारी मनोहर शर्मा समर्थकों संग भाजपा में शामिल

देहरादून। रूड़की के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व दर्जाधारी मनोहर लाल शर्मा समर्थकों संग भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा कार्यालय में गाजे-बाजों व फूल मालाओं के साथ ही उनका स्वागत किया गया। शुक्रवार अपराह्न बलवीर रोड स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री व हरिद्वार के साथ डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने पार्टी का पटका पहनाकर इनका स्वागत किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में आने वाले सभी लोग विश्वास रखें, उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। कहा कि भारत को दुनिया में श्रेष्ठ बनने की दिशा में निर्णायक रूप में आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ऐतिहासिक कार्य किए हैं, लिहाज़ा शामिल होने वाले सभी लोगों को महा जनसम्पर्क अभियान समेत अन्य पार्टी कार्यक्रमों में यथाशक्ति सहयोग देना है। भट्ट ने कहा कि आज के ज्वाइनिंग कार्यक्रम के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान अपने तीसरे चरण में प्रवेश कर लिया है।
डा. निशंक ने कहा कि विजन को मिशन में बदलने का जो माद्दा पीएम मोदी ने दिखाया है उसे भारत ने जाना है और दुनिया ने माना है। उन्होंने नवांगतुक पार्टी सदस्यों से कहा, आप मोदी के चमत्कारिक नेतृत्व वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में आए हैं, लिहाजा राष्ट्र सेवा के मिशन में आपको भी सहयोग करना है।
भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व दर्जाधारी मनोहर लाल शर्मा ने कहा, विपरीत परिस्थितियों में जिस तरह मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, उससे प्रभावित होकर हम सब लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। उन्होंने कांग्रेस को लेकर कड़वे अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि आज वहां लोकतंत्र नहीं है। कांग्रेसम में प्रदेश महामंत्री रहे ऋषि पाल बालियान ने कहा, में भाजपा में शामिल सभी लोगों की तरफ से नेतृत्व को आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी कार्य या जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे पूरे मनोयोग व क्षमता के साथ पूर्ण करने का प्रयास करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने संचालन करते हुए सभी नए सदस्यों को महा जनसंपर्क अभियान के टोल फ्री नंबर 9090902024 पर मिस्ड कॉल करवाई। इस अवसर सांसद नरेश बंसल, विधायक विनोद चमोली, प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, के साथ ही पदाधिकारी आदित्य चौहान, शोभाराम प्रजापति, मधु भट्ट, हनी पाठक आदि मौजूद रहे।