अंकिता हत्याकांड की सीबीआई से कराने की मांग दोहराई

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड को लेकर इंद्रमणि बडोनी चौक पर एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। एक स्वर में हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग दोहराई। चेताया कि इस प्रकरण में सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शनिवार को देहरादून रोड पर इंद्रमणि बडोनी चौक पर सांकेतिक जाम लगाकर सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। धरना दे रहे लोगों ने एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को फिर से दोहराया। आंदोलनकारी राजेंद्र गैरोला ने कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता और उसके परिजनों को न्याय दिलाने के लिए सरकार ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में एसआईटी जांच कर रही है। इससे अभी तक हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी है। साथ ही कई खुलासे अधर में हैं। एसआईटी की जांच पर सवाल उठाते हुए धरने पर डटे लोगों ने प्रदेश सरकार से अंकिता हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन में पार्षद विपिन पंत, आशुतोष शर्मा, राकेश सेमवाल, रेणू नेगी, चंद्रकांता जोशी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version