पूर्व दर्जा मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती को पितृशोक

अल्मोड़ा। एन डी तिवारी सरकार में दर्जा मंत्री रहे अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता केवल सती के पिताजी गौरीदत्त सती का 95 वर्ष की आयु में शनिवार अपराह्न जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। केवल सती के निवास स्थान मल्ला कुँजपुर हुक्का क्लब के समीप उनके आवास में पँहुचकर नगर के सामाजिक, राजनैतिक लोगों ने शोक व्यक्त किया। केवल सती बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष पद के प्रत्याशी भी हैं। उनके पारिवारिक सूत्रों के अनुसार रविवार 10 सितम्बर प्रातः 10:30 बजे उनके पार्थिव शरीर को विश्वनाथ मोक्षधाम अंत्येष्टि के लिए उनके आवास से ले जाया जाएगा। केवल सती के पिताजी के निधन पर नगर के गणमान्य लोगों, जनप्रतिनिधियों सहित अनेक लोगों ने उनके आवास पँहुचकर शोक व्यक्त किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version