02/01/2021
आयकर और जीएसटी के प्रावधानों में संशोधन की मांग

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने वित्त मंत्री भारत सरकार से आयकर और जीएसटी के प्रावधानों में संशोधन की मांग की है। शुक्रवार संस्थापक अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें कुंवर ने कहा कि महामारी के चलते बाजार प्रभावित रहा है, इसलिए आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तिथि 31 मार्च 2021 तक करने की मांग की है। जीएसटी में भी व्यापारियों के उत्पीडऩ बन्द किया जाए। व्यापार मण्डल ने नकदी के द्वारा एक प्रतिशत जीएसटी जमा करने के आदेश को गलत बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है। बैठक में महानगर अध्यक्ष घनश्याम वर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, राजकुमार केसरवानी, हरजीत चड्ढा, अशोक मोंगा, विकास मलहोत्रा, आरिफ खान, अचिंत बीर सिंह, अजय कृष्ण गोयल, राकेश अग्रवाल आदि रहे।