पूर्व सीएम त्रिवेंद्र आज काशीपुर में

काशीपुर। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत बुधवार को पूर्वान्ह 11.30 बजे काशीपुर पहुंचेंगे। वे भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में आयोजित रक्तदान शिविर में शिरकत करेंगे। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक वासु शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने क्षेत्रभर के युवाओं से शिविर में पहुंच कर स्वैच्छिक रक्तदान करने एवं इसके लिये अन्य को भी प्रेरित करने का आह्वान किया है।

error: Share this page as it is...!!!!