पूर्व सीएम कोश्यारी से मिले बेरोजगार

देहरादून(आरएनएस)।  अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पूर्व सीएम व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला। इस दौरान उन्होंने अपनी मांगें सरकार तक पहुंचाने की मांग की। संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल और प्रवक्ता सुरेश सिंह ने उन्हें बताया कि 30 जुलाई को सीएम आवास कूच के दौरान उन्हें सीएम से वार्ता का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अब तक मुलाकात नहीं हो पायी। कहा कि लगातार सरकार युवाओं व बेरोजगारों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने मांगें पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले में सीएम से बात करेंगे।


Exit mobile version