पूर्व सीएम हरीश रावत के बयान पर भगत का पलटवार

हल्द्वानी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा की गैरसैंण पहाड़ के विकास की लाइफ लाइन साबित होगी। पूर्व सीएम हरीश रावत के पलायन को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार पलायन आयोग का गठन किया गया तो राज्य में पहली बार रिवर्स पलायन भी हुआ है।
मीडिया को जारी बयान में भगत ने कहा कि गैरसैण के सम्पूर्ण विकास के लिए आगामी 10 वर्षो के लिए 25 हजार करोड़ की योजना बनाई गई है। इससे क्षेत्र में सभी वर्ग के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि गैरसैण में पेयजल के लिए 100 करोड़, सचिवालय भवन निर्माण के लिए 100 करोड़, कर्मचारी आवासीय भवनों के लिए साढ़े चार करोड़ स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा गैरसैण के विकास के लिए सडक़ों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कर्णप्रयाग तक रेलवे लाइन पर कार्य प्रगति पर है। इससे गैरसैण तक पहुचाने के लिए कर्णप्रयाग से बागेश्वर तक रेल लाइन सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं गौचर हवाई पट्टी को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने गैरसैण में ग्रीष्मकाली राजधानी बनाने का फैसला इसी उद्देश्य से किया कि पहाड़ के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे। राजधानी पर कांग्रेस का ढुलमुल रवैया रहा, लेकिन भाजपा अपने वायदे के अनुसार कार्य करती रही है।
भगत ने हरीश रावत से सवाल किया कि वह आज गैरसैंण व राजधानी के मुद्दे को लेकर इतने चिंतित क्यों दिख रहे हैं। हर बार चुनाव नजदीक आते ही उनकी यह चिंता बढ़ जाती है। रावत बताएं कि जब उनके पास प्रदेश की कमान थी, तब उन्होंने क्यों नहीं राजधानी घोषित की। भगत ने कहा कि गैरसैंण से पलायन नहीं बल्कि रिवर्स पलायन होगा। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार रोजगार, शिक्षा तथा स्वास्थ्य के लिए लगातार काम कर रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार संसाधनों में बृद्धि हो रही है। भाजपा राज्य गठन के औचित्य को सार्थक करने में जुटी है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version