मारपीट मामले में मेडिकल स्टोर स्वामी व उसके साथियों पर केस दर्ज

नैनीताल। नगर के मल्लीताल क्षेत्र में निजी मेडिकल स्टोर स्वामी व उसके साथियों द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मेडिकल स्टोर के मालिक व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस जानकारी के अनुसार चीना चौकी मल्लीताल निवासी संतोष सिंह असवाल ने मल्लीताल स्थित एक मेडिकल स्टोर के स्वामी व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीडि़त ने कहा है कि 17 जनवरी को शाम के समय सात से आठ लोग उसके लडक़े के बारे में पूछते हुए उसके घर पर आ धमके। आरोप है कि उन्होंने घर में घुसकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी। कारण पूछने पर लात-घूसों से उसे मारा गया। उसका कहना है कि हमलावरों के डर के कारण उसका लडक़ा तीन दिन से घर नहीं आ रहा है, न ही उससे कोई सम्पर्क हो पा रहा है। पीडि़त ने उसके परिवार को खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसएसआई कश्मीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मल्लीताल के एक मेडिकल स्टोर के मालिक सहित अज्ञातों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 व 452 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version