पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट बने आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी की संस्तुति पर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहित भट्ट को आप प्रदेश उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी अमित जोशी की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा अल्मोड़ा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। सोहित को युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर अमित जोशी ने कहा की सोहित की अल्मोड़ा के युवाओं में अच्छी पकड़ है और वह पूर्व में अल्मोड़ा छात्रसंघ में भी रहे हैं, उनके युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने से युवाओं के बीच पार्टी को मजबूती मिलेगी और सोहित के अनुभवों का हमें लाभ मिलेगा।

इस अवसर पर सोहित भट्ट ने कहा की मैं आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करूंगा और अल्मोड़ा जिले में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए युवाओं को बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी से जोडूंगा। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर प्रदेश में चुनाव लड़ने जा रही है और यही प्रदेश के युवाओं की पहली मांग है। सोहित ने कहा की हम उत्तराखंड प्रदेश में कर्नल अजय कोठियाल और अल्मोड़ा में अमित जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड प्रदेश को एक नई दिशा देने की कोशिश करेंगे और उत्तराखंड को हमारे पूर्वजों का व युवाओं का प्रदेश बनाने की कोशिश करेंगे।

इस अवसर पर आप प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप नयाल, प्रदेश महासचिव युवा मोर्चा नीरज सिंह, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा रोहित सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी व आप विधानसभा उपाध्यक्ष बाला देवी, विधानसभा अध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ पांडे, विधानसभा सचिव नवीन कुमार आर्या, दानिश कुरैशी, दीपांशु शाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।