पूजा से रोकने पर मारपीट में हुआ मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  रायसी पुलिस चौकी के केवलपुरी गांव में देवस्थान पर पूजा करने गए जॉनी व उसके चचेरे भाई सुमित के साथ एक परिवार के लोगों ने मारपीट की थी। बाद में तमंचे लहराते हुए उन्हें काफी दूर तक दौड़ाया भी था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें पीड़ित जॉनी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी सोमपाल पुत्र समेरू व उसके बेटे गौरव व पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना की जा रही है।