पॉलिसी के नाम पर 12 लाख की ठगी

रुडकी। सोसाइटी में लाखों रुपए की रकम पॉलिसी के नाम पर जमा कराकर हड़प ली। पुलिस ने तहरीर पर दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंगनहर कोतवाली को विश्वास निवासी तेज्जुपुर थाना भगवानपुर ने तहरीर देकर बताया कि रामपुर में पृथ्वी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की ब्रांच थी। 2017 में खुद को पीयूष ने चेयरमैन और हिमांशी ने वाइस चेयरमैन बताया था। सोसाइटी में लाखों रुपए जमा कराने का झांसा दिया था। बताया था कि सोसाइटी में रकम जमा कराने के बाद आपको बहुत लाभ होगा। लाभ का लालच दिखाकर रकम हड़प ली और कुछ समय बाद सोसाइटी का दफ्तर बंद कर दिया। सालियर साल्हापुर, सिकंदरपुर भैंसवाल, रामपुर सहारनपुर समेत कई अन्य लोगों के भी सोसाइटी में लाखों रुपए जमा कराए थे। इन लोगों से भी लाखों रुपए लेकर सोसाइटी को बंद कर दिया गया था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीयूष अवस्थी और हिमांशी अवस्थी निवासी आनंद नगर निकट नेहरू स्टेडियम अनुकंपा नर्सिंग होम जेल रोड कोतवाली नगर रायबरेली के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।