08/08/2021
पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम की मंजूरी तथा पारिवारिक सदस्यों के जन्मदिन, वर्षगाँठ पर भी मिलेगा अवकाश

देहरादून। प्रदेश के सभी जनपदों में पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक विश्राम देने के लिए डीजीपी उत्तराखण्ड ने आदेश जारी किए।
इस वर्ष 01 जनवरी से प्रदेश के 09 पर्वतीय जनपदों में थाना/चौकी/पुलिस लाइन में तैनात मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को प्रदान की गई साप्ताहिक विश्राम की सुविधा अब सभी जनपदों में उपलब्ध होगी। डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस कर्मियों के मनोबल एवं कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए सभी जनपद प्रभारियों को पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक विश्राम प्रदान करने के निर्देश जारी किये हैं।
इसके साथ ही यदि पुलिस कर्मियों द्वारा अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन एवं वर्षगाँठ पर आकस्मिक अवकाश हेतु अनुरोध किया जाता है, तो उन्हें तुरंत अवकाश दिए जाने हेतु भी निर्देशित किया है।