पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने हेतु थाना, चौकी भी हो रहे सैनेटाइज

अल्मोड़ा।  पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पुलिस कर्मियो को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु पुलिस लाईन/थाना/चैकियों एवं कार्यालयों को समय-समय पर दवाइयों का छिड़काव कर सैनेटाइज करने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत तथा थानाध्यक्ष भतरौजखान द्वारा थाना, थाना परिसर थाना परिसर, मैस, शौचालय, बैरेक इत्यादि को पूर्ण रूप से सैनेटाइज किया गया। साथ ही थाने में नियुक्त सभी अधि0/कर्म0 को भी मास्क ठीक तरीके से पहनने एवं कार्यालयों में भी दो गज की दूरी का पालन किये जाने के निर्देश दिये गये। तथा समस्त जनता से सामाजिक दूरी, मास्क पहनने, एवं सैनेटाईजर का प्रयोग करने की अपील की गयी।